26 जनवरी को होगी राजिम नवापारा में किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गाँव गाँव से हो रही है तैयारी
- सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है :- तेजराम विद्रोही
संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के देशव्यापी आह्वान सभी किसानों को उनके सभी फसलों या उत्पादों जैसे धान, गेंहू, सब्जी, फल, दूध आदि का बारहवों महीने चाहे सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे सभी जगह न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके । हर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य, हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य* संदेश के साथ *26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को सुबह 11.30 कृषि उपज मंडी राजिम से किसान तिरंगा ट्रेक्टर रैली निकलेगी जो नयापारा और राजिम नगर का भ्रमण करेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव एवं छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने बताया कि सभी फसलों और सभी किसानों को पूरे साल न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी मिल सके यह सभी किसानों का मूलभूत अधिकार है। किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली की तैयारी ग्रामीण स्तर पर जोरों से जारी। चूंकि 26 जनवरी भारत के सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है दिन है सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है।