Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

West Indies दौरे के लिए कोहली होंगे टीम के कप्तान

1 min read
West Indies

ऋषभ पंत संभालेंगे सभी फार्मेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी
मुंबई । sports news- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का रविवार को ऐलान आज हो गया है जिसमें विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे से और जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 से आराम दिया गया।

West Indies

भारतीय टीम को दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। टीम में राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 में मौका मिला। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला, जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है ।

  • टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, आर जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

 

  • वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

 

  • टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *