कोसरिया मरार पटेल समाज मैनपुर एवं कांदाडोंगर राज द्वारा मां शाकम्भरी महोत्सव का आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- 2 एवं 3 जनवरी को समाजिक सम्मेलन के साथ सब्जी वितरण कार्यक्रम
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के काण्डेकेला क्षेत्र कांदाडोंगर राज द्वारा 02 एवं 03 जनवरी को दो दिवसीय समाजिक सम्मेलन एवं शाकम्भरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी मनोज पटेल ने देते हुए बताया कि 02 जनवरी शुक्रवार को कलश यात्रा, अधिवास, मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा, 03 जनवरी शनिवार को प्रातः 7 बजे मां शाकम्भरी की महाआरती एवं दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक अतिथियों का स्वागत सम्मेलन तथा रात्रि 08 बजे पूर्णाहूति एवं रात्रिकालीन ओड़िया नाटक का आयोजन किया गया है। 04 जनवरी रविवार को मूर्ति विसर्जन व प्रसाद वितरण भंडारा का आयोजन किया गया है।
वही दूसरी ओर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में भी कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा 03 जनवरी मां शाकम्भरी प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना शोभायात्रा के साथ दोपहर 12 बजे से पटेल समाज भवन मैनपुर के सामने सब्जी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन को लेकर पटेल समाज द्वारा व्यापक रूप से तैयारी किया जा रहा है।
