कोविड – 19 सर्वे में सहयोग नहीं करना और टीम के साथ अभ्रद व्यवहार करना गोलामाल के ग्रामीणों को पड़ा भारी
- मैनपुर एसडीएम ने दिया 10 लोगों के खिलाफ एफ आई.आर दर्ज करने का निर्देश
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
वर्तमान में कोविड – 19 के नियंत्रण हेतु शासन प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मरीज है वहां एक्टिव सर्विलेंस का कार्य किया जा रहा है, जिन्हे भी कोरोना का लक्षण है उनका पता लगाकर उनकी जांच की जा रही है, तांकि संक्रमण का सही समय पर पता चल सके। सही समय पर पता चलने से घर परिवार तथा गांव में संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है, सही समय पर ईलाज प्रारंभ करने से कोरोना से आसानी से जंग लडा जा सकता है।
ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के हल्का पटवारी गोलामाल राजस्व निरीक्षक मंडल अमलीपदर तहसील मैनपुर का पत्र एंव पंचनामा प्रस्तुत किया गया है जिसमें उनकी द्वारा 14 अप्रैल को ग्राम गोलामाल के सिहानापारा में कोरोना पाॅजिटिव कांन्टेमेंट जोन होने के कारण निरीक्षण दल पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, कोटवार, मितानिन, आगनबाडी कार्यकर्ता एंव रोजगार सहायक आदि कान्टमेंट जोन क्षेत्र में निरीक्षण करने गया था लेकिन गोलामाल सिहानापारा के ग्रामीण गंगाराम पिता गोरेलाल, रोहित पिता गोविदं, भुवनो दीवान पिता गाडाराम, रमेश पिता अनिरूध्द, केशरी पिता केवल, प्रेम दीवान पिता गांडाराम, चुलेश्वर पिता धरन, रूपनलाल पिता भुवनों, चुम्मन पिता भुवनों, प्रकाश पिता गोरेलाल, निलेन्द्री बाई पति गंगाराम, शेषबाई पति प्रेम दीवान आदि गोलामाल सिहानापारा के लोगो ने विरोध करते हुए।
कोविड – 19 कार्य में बांधा डाला गया साथ ही सर्वे में पहुंचे टीम के साथ गाली, गलौच, अभ्रद व्यवहार किया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में कोविड – 19 कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है तथा शासन के द्वारा जिले में कान्टमेंनट जोन का निर्धारिण कर प्रतिदिन कान्टमेंनट जोन सभी व्यक्तियों का निरीक्षण कर सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया है जिसकी लिखित शिकायत पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार, मितानिन, आगनबाडी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को दिया गया। मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने के सबंध में उक्त व्यक्त्यिों के विरूध्द देवभोग थाना प्रभारी को प्रथम सूचना पत्र एफ.आई.आर दर्ज किये जाने और कार्यवाही करने के लिए 15/04/2021 को पत्र प्रेषित किया गया है।
क्या कहते है एसडीएम
मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बताया कि लगातार शासन प्रशासन कोविड – 19 के संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। पुरे जिले में लाॅकडाउन घोषित किया गया है, बावजूद इसके गोलामाल, सिहानापारा के ग्रामीणों के द्वारा कोरोना पाॅजिटिव कन्टेनमेंट जोन निरीक्षण के दौरान शासकीय कर्मचारियों के साथ गोलामाल सिहानापारा के ग्रामीणों द्वारा गाली, गलौच करना अभ्रद व्यवहार करना और शासकीय कार्य में बाधा डालना लगत है। प्रथम सूचना पत्र देवभोग थाना प्रभारी को एफ.आई.आर दर्ज करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण की यह लहर पिछली लहर से काफी अधिक खतरनाक है, जिसके कारण अधिक सावधानियाॅ बरतने की आवश्यकता है, साथ ही शासन द्वारा लाॅकडाउन के पालन कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है और सभी नागरिकों का जिम्मेदारी है कि लाॅकडाउन का पालन करे लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहा है। शासकीय कार्यो में सहयोग करे जिससे जल्द से जल्द इस कोरोना के चैन को तोडा जा सके लोग मास्क पहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, बार बार हाथ धोये, साथ श्री साहू ने कहा अगर किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी बुखार के लक्षण प्रतित हो रहे है, तो वे सर्वे करने पहुचे मितानिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को जानकारी निःसंकोच दे ताकि व्यक्ति का जांच कराकर उसका सही उपचार किया जा सके।
एसडीएम ने कहा कोरोना के फैलाव को रोकने का सबसे कारगार तरीका लोग निडर होकर ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच कराये, क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , उपस्वास्थ्य केन्द्र एंव गांव गांव में शिविर लगाकार जांच किया जा रहा है ।