Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डुमरपाली में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, संसदीय सचिव द्वारिकाधिस यादव ने कि सी सी रोड की घोषणा

1 min read

बागबाहरा।- राधाकृष्ण ट्रस्ट समिति डुमरपाली के तत्वधान में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी डुमरपाली में मनाया गया। कोरोना के चलते सासन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए, मंच कार्यक्रम मंदिर परिसर के बाहर खुली मैदान में रखा गया, ताकि लोग सोसल डिस्टेंस का पालन कर सके व, मंदिर परिसर अंदर किसी प्रकार की भीड़ न हो, कार्यक्रम सुबह 11 बजे खल्लारी के मानस मंडली के द्वारा शुभारम्भ कि गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव माननीय द्वारिकाधिस यादव, अध्यक्षता राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सर्वराकार श्री ज्ञान स्वरूप शर्मा, विशेष अतिथि अध्यक्ष रवि निषाद जी ग्रामीण बागबाहरा, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर जी, ट्रस्ट समिति के पंच व समाजिक कार्यकर्ता रजत शर्मा जी विशेष अतिथि थे।

मंच संचालन ग्राम के सरपंच नंद कुमार निषाद ने किया, संसदीय सचिव श्री यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा, यह भगवान राधाकृष्ण मंदिर इस गांव की इतिहासिक धरोहर है, यह प्रति वर्ष मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पूरी धूमधाम से मनाई जाती है। हम उस पूर्वज को नमन करते है जिन्होंने यह मंदिर का निर्माण किया है। साथ ही श्री यादव ने कहा छतीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसान, मजदूर हितैशी बड़े बड़े फैसले ले रहे हैं, जिससे किसान मजुदर को लाभ हो रहे है। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों की कर्जा माफ की, और आज पूरी भारत देश में छतिसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां किसानों का धान पचिस सौ रुपए में खरीदा जाता है।

भूपेश सरकार ने भूमिहीन मजदूरों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर को वार्षिक छै हजार रूपए दिया जाएगा।

छ. ग. में पानी कम गिरने से अकाल कि स्थिति निर्मित दिख रहे है,जिसे देखते हुए सरकार ने अकाल घोषित गांव के किसानों को प्रति एकड़ नौ हजार रूपए सूखा अकाल पर मुवाजा देंगे, जिससे किसी भी किसान मजदूर को कोई दुख तकलीफ न हो,भूपेश बघेल किसान पुत्र है, वह किसान मजुदुर की तकलीफ़ को भली भांति समझते है, कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री यादव जी ने ग्राम पंचायत डुमरपाली के दो अलग अलग वार्ड मे ढाई – ढाई सौ मीटर की दो सी सी रोड की घोषणा की, जिसके लिए संसदीय सचिव को समस्त ग्राम वासी ने आभार व्यक्त किया ।

मंच में रवि निषाद व रजत शर्मा ने भी उद्बोधन किए व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई शुभ कामनाएं दी, कार्यक्रम में मंदिर समिति पंच कृपा शंकर दीवान, जीवन सिन्हा, देवलाल, चोवा राम साहू,जीवन साहू, भागवत यादव, पंचायत उप सरपंच लेखराम खड़िया, पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचू पटेल,राजेश निर्मलकर, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणेश शर्मा जिला महामंत्री, तारेस साहू महामंत्री बागबाहरा, विष्णु महानद सिकंदर ठाकुर, चैयन कौसिक, बड़ा खान, कार्तिक चक्रधारी, रामलाल चौबे,राहुल कुलदीप, राजू चंद्राकर, पुनीत राम धुव्र, लाला राम माझी, करताल नायक, सुखरू साहू, ढेलू यादव, आसा राम मोगरे, डुमरपाली से हेम लाल दीवान, रोहित सिन्हा, ग्राम समिति अध्यक्ष पन्ना लाल निर्मलकर, सचिव टिकम सिन्हा, बलद दीवान,सोभा निर्मलकर, रामलाल कोसरिया, जीवन भारती, सोभा दीवान, चिंता पटेल, एवन चक्रधारी, शिव कुमार सिन्हा,तेज राम सिन्हा,एवम ग्राम के लोग भारी मात्र में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *