Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाक का एक मात्र पैरी स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव हाईमास्क लाईट का कार्य ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने गरियाबंद कलेक्टर से लगाई फरियाद तत्काल हाईमास्क लाईट लगवाने की मांग 

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह सरकार द्वारा लगभग 12-13 वर्ष पहले ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने और खेलकूद की तमाम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी ब्लाक मुख्यालयों मे मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। मैनपुर के भाठीगढ़ में भी लगभग 50 लाख रूपए की लागत से 13 वर्ष पहले चार एकड़ की जमीन में उन्मुक्त मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया लेकिन यह स्टेडियम की हालत बेहद जर्जर होती जा रही है। स्टेडियम के चारो तरफ दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी का निर्माण किया गया है जो टूट- फूटकर तहस नहस हो रहा है और दर्शकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्टेडियम के भीतर झांड -झंडूके,गढ्ढो से खिलाड़ी हमेशा दुर्घटना के शिकार होते रहते है, समय -समय पर स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम की साफ -सफाई किया जाता है लेकिन काफी लंबा चौड़ा क्षेत्रफल होने के कारण इसका पर्याप्त रख रखाव नहीं हो पा रहा है, यहां बिजली व अन्य सुविधाएं भी नहीं है जबकि मैनपुर में जिला स्तरीय, ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हमेशा आयोजन किया जाता रहा है। प्रतिवर्ष नवंबर से लेकर फरवरी माह के बीच यहां शीतकालीन राज्य व जिला स्तरीय टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जहां प्रदेश के ख्यातिलब्ध टीमें भाग लेती है।

  • खिलाड़ियों के मांग पर स्टेडियम में चार माह पूर्व हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य हुआ था प्रारंभ पर अधूरा 

मैनपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर आकाश छिकारा से मांग किया था कि पैरी मिनी स्टेडियम में मैनपुर में बिजली की भारी समस्या है। यहां रात्रिकालीन क्रिकेट व अनेक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खिलाड़ियों के मांग पर स्टेडियम में चार माह पूर्व बाकायदा नीव खुदाई कर हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया था और तो और हाईमास्क लाईट लगाने के लिए पुरे उपकरण पोल, फैंसिग पहुंच चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा अचानक कार्य को अधुरा छोड दिया गया है जबकि इन दिनों यहा लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

  • स्टेडियम में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग गरियाबंद कलेक्टर से किया

ग्राम भाठीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक हेमसिंग नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, खेदू नेगी, तुलसीराम नागेश, आशाराम यादव, नाथुराम ध्रुर्वा, रसीद खान, टीकम पटेल, दीपक यादव, रामकृष्ण ध्रुव, लिबास पटेल, नंदकिशोर पटेल, शेख शरीफ रजा, मनीष निर्मलकर, गौकरण यादव, मनोज निर्मलकर, उमेन्द्र, मोहन साहू, गुमान यादव, शेखर कश्यप, पारस सिन्हा, नजीब बेग, कोमल साहू, देवेन्द्र राजपूत टीकम देंवशी, योेगेन्द्र यादव, चेतन सोनवानी, सौरभ सोनवानी, कोमल पटेल, टिकेन्द्र निर्मलकर, दीपक सोनवानी, लिलेश्वर चक्रधारी, महेन्द्र नागेश, सहित क्षेत्र के लोगो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर आकाश छिकारा से मांग किया है कि मैनपुर विकासखण्ड के एकमात्र पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ मे प्रवेश द्वार के साथ भवन का मरम्मत, रंग रोगन, टूटे फूटे दरवाजा मरम्मत, दर्शको के बैठने हेतु शेड निर्माण, शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्टेडियम के चारो ओर रात्रीकालीन खेल प्रतियोगिता के लिए फ्लैट लाईट की व्यवस्था, पिच निर्माण व सौंदर्यीकरण सहित मुलभुत सुविधा उपलब्ध करायी जाये।