Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ईएनटी सर्जन डॉ. वी जोशी व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जगन्नाथ बेहरा सम्मानित

Laparoscopic surgeon Dr. Jagannath Behera honored

आरएसपी के इस्पात जनरल हस्पताल में समारोहपूर्वक मना डॉक्टर दिवस
राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट के इस्पात जनरल अस्पताल में समारोह पूर्वक डॉक्टर दिवस का पालन किया गया, निदेशक प्रभारी (एमएण्ड एचएस), डॉ. एसएस पति ने समारोह की अध्यक्षता की। पूर्व निदेशक प्रभारी (एमएण्ड एचएस), डॉ. डी. एन. महापात्र इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।

Laparoscopic surgeon Dr. Jagannath Behera honored

समारोह में इस्पात शहर में और इसके आसपास अभ्यास करने वाले डॉक्टरों तथा आईएमए के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह के दौरान प्रख्यात ईएनटी सर्जन, डॉ. भागीरथी जोशी और प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. जगन्नाथ बेहरा को चिकित्सा और समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप निदेशक (एम एंड एचएस) एवं आईएएम के अध्यक्ष डॉ. आरआर महांति ने किया। वरिष्ठ उप निदेशक (एम एंड एचएस) और सचिव, आईएमए डॉ. सोनिया जोशी समारोह की संयोजक थी। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), राउरकेला शाखा द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *