Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल की कर्मठ एवं जुझारू विधायक की पहल से लवन को मिला तहसील का दर्जा

1 min read
Lavan got the status of Tehsil

डोंगरीडीह । कसडोल विधानसभा एवं बलौदाबाजार तहसील के उपतहसील लवन को आखिरकार तहसील  का दर्जा मिल ही गया। गौरतलब हो कि लवन को तहसील बनाए जाने की मांग नगर वासियों एवं  लवन क्षेत्र के आने वाले सभी ग्राम वासियों की मांग रहा है कि लवन को तहसील का दर्जा दिया जाए ताकि क्षेत्र वासियों को तहसील संबंधित कार्यों के लिए लवन से 17-18 किलोमीटर की दूरी तय कर  बलौदाबाजार जाना न पड़े,एवं  लवन के तहसील बनते ही  बलौदाबाजार जाने में लोगों का  समय औऱ  आर्थिक खर्च दोनों की बचत होगी।लवन को तहसील का दर्जा मिलने से  क्षेत्र वासियों  को बड़ी उपलब्धि मिलेगी। ज्ञात हो कि लवन को तहसील का दर्जा दिए जाने की  मांग  लंबे समय से चली आ रही थी ।परन्तु किसी ने भी सार्थक रूचि नहीं दिखाया था इसी कारण  तहसील के दर्जे से लवन हमेशा उपेक्षित रहा है लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी है और कसडोल विधानसभा की विधायक सुश्री शकुंतला साहू बनी है।तब से लोगों का पूरा उम्मीद कांग्रेस सरकार एवं वर्तमान विधायक सुश्री शकुंतला साहू पर टिकी रही ।लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कसडोल की कर्मठ एवं जुझारू विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने  इस दिशा में उचित पहल करते हुए लवन को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए विगत दिनों मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को लिखित आवेदन देकर लवन के विषय में अवगत कराते हुए तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग किये थे।

Lavan got the status of Tehsil dongar 2 dongar 1

विधायक ने आवेदन के माध्यम से लवन के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आवेदन में उल्लेख किये कि उपतहसील लवन अंतर्गत 70 गॉव आते हैं,लवन में कार्यालय के लिए 40से 50एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध है , लवन में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है, जिला नवोदय विद्यालय उपलब्ध है,पुलिस चौकी लवन में 78 गांव आते हैं, लवन में 3 विद्युत सबस्टेशन है,कसडोल विधानसभा अंतर्गत 118  मतदान केंद्र हैं,महाविद्यालय, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, जिला केंद्रीय बैंक, जिला ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस ,एवं अन्य जन सुविधाओं   सहित अन्य केंद्र है इन्हीं जनभावनाओं वाली बिंदुओ के आधार पर विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन देकर लवन को तहसील का दर्जा देने की मांग एवं निवेदन किये थे ।विधायक की मांग एवं निवेदन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने  स्वीकार करते हुए विगत दिनों हुए जनदर्शन में लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा किये हैं।मुख्यमंत्री द्वारा लवन को घोषणा किये जाने के बाद क्षेत्र में खुशहाली का आलम है।क्षेत्र वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेंश बघेल एवं  विधायक शकुंतला साहू के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किये हैं। धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी लवन अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,अनुराग पाण्डेय जिला महामंत्री, प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी बनवारी  बार्वे,मृत्युंजय वर्मा, रज्जु वर्मा, धर्मेंद्र खूंटे, प्रेस क्लब लवन से अध्यक्ष ओम जायसवाल,सचिव खगेन्द्र जायसवाल, सहसचिव महेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजकपूर साहू, योगेश सिंघम, कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त, सलाहकार अनादि शंकर वर्मा, सरंक्षक दानी राम साहू, दिनेश धीवर, सदस्यों में देवेंद्र वर्मा, कुलेश्वर कैवर्त, संजय जांगड़े, सुमंत साहू, भावेश तिवारी, छोटेलाल घृतलहरे,टीकू देवांगन सहित नगर वासी एवं आसपास के गॉवों के ग्रामीणों में डोंगरा से सरपंच ताराचंद वर्मा,धनकुमार औधेलिया ,शिव वर्मा,सिरियाडीह से सरपंच लालजी पटेल, गोविंद पटेल, उत्तम कुमार कैवर्त, सुनसुनिया से आनंद राम कैवर्त,ओमप्रकाश कैवर्त, सेमरिया घना राम कैवर्त, गणेश राम मांझी, चंगोरी से शिव कैवर्त,जयराम कैवर्त, डोरेलाल कैवर्त, कोयदा से सरपंच प्रतिनिधि धनसाय साहू,नर्सिंग साहू, करदा से मुरारी साहू, रामनाथ साहू, परसापाली से राजेश वर्मा ,सहित क्षेत्र के लगभग सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *