Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पांच सितंबर तक एसडीजेएम प्रकरण में वकीलों का होगा काम बंद आंदोलन

Lawyers will stop work in the case

राउरकेला। राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए सभी एक्जीक्यूटिव कोर्ट में काम की जायेगी।जुडिशल कोर्ट पांच सितंबर तक बंद रहेगी। डिस्टिक सेशन जार्ज सोमोटो क्रिमनल डिविजन का निर्णयन आने तक कोर्ट बंद रहेंगी। केस में राउरकेला बार एसोसिएशन भी हस्तक्षेप करेगी। धारा 397 सीआरपीसी के तहत यह सोमोटो क्रिमनल रिविजन डिस्टिक सेशन जर्ज पीके माहातो ने कि है।

Lawyers will stop work in the case

सट्टा कारोबारी नागरमल पोदार को 26 ।6।19 जमानत दी गई।इसी जमानत को लीगल या इम्प्रोपर जजमेंट आदि को डिस्टिक सेशन जर्ज देखकर अपनी राय देंगे। तब तक कोर्ट बंद रहेंगी।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र बल ने कहा की एक ही केस में नागरमल  को जमानत व अन्य दो को जमानत ना देने पर न्याय पर  सवाल  उठाकर बार एसोसिएशन ने एसडीजीएम का तबादला की मांग रखते हुए कोर्ट बंद रखा है। छात्रों का दाखिला के समय एफीडेविड आदि की जरूरत पड़ती है। उन्हें परेशान नही करने को जिलापाल व कानूनमंत्री ने राउरकेला बार एसोसिएशन को  कहा,इस लिए एक्जीक्यूटिव वकीलों द्वारा काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *