स्वराज की पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय लाया गया, देशभर के नेता दर्शन को उमड़े
1 min read
नई दिल्ली। मंगलवार रात करीब 9 बजे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हार्टअटैक से iims दिल्ली में मौत हो गई। बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए स्वराज की पार्थिव देह बीजेपी कार्यालय लाया गया। दोपहर 3 बजे तक वहां रखा जाएगा। जहां से अंतिम यात्रा के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी। देशभर ने नेता वहां जुटने लगे है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कश्मीर मुद्दे पर करीब रात 7 बजे बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि मैं इसी समय का इंतजार कर रही थी। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के निधन से हर कोई दुखी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं।मंगलवार शाम को केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10.15 बजे भर्ती कराया गया। सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ही वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने वर्ष 2016 में अप्रैल में एम्स से ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते किया कि सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार, समर्थकों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी ने कहा है कि राष्ट्र ने एक विलक्षण नेता खो दिया है। मेरे लिए, यह एक अपूर्णीय क्षति है। मुझे सुषमाजी बहुत याद आएंगी। उसकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।