छत्तीसगढ़ में व्याख्याता भर्ती परीक्षा होगी 14 जुलाई को
1 min read अभ्यर्थी 11 जुलाई तक डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 14 जुलाई 2019, रविवार को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक व्याख्याता (गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य) (ई. एवं टी. संवर्ग) (SELA19) भर्ती परीक्षा एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक व्याख्याता (अंग्रेजी) (ई. एवं टी. संवर्ग) (SELE19 ) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापाम के वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in पर 4 जुलाई 2019 से अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी 4 जुलाई से 11 जुलाई 2019 को रात्रि 11.59 बजे तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करे सकते हंै। आनलाईन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नम्बर एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
परीक्षा दिवस में प्रत्येक परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सकेगा। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं। विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है।
परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल आई.डी. प्रूफ जैसे- मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य), पासपोर्ट, महाविद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकाॅपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।