Recent Posts

January 28, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मां बाप का साया बचपन में छुटा – जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा- विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया अनाथ बच्चों की तरफ शासन प्रशासन का ध्यान ही नहीं 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम पहुंची दुरस्थ वनांचल खरीपथरा
  • अनाथ बच्चों से मुलाकात कर समस्या से शासन प्रशासन को अवगत कराने का दिया आश्वासन 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बिहड़ दुरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत खरीपथरा में बसे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण बुनियादी समस्याओं से जुझ रहे हैं। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य एवं आदिवासी नेत्री श्रीमति लोकेश्वरी नेताम मैनपुर के अंतिम छोर में बसा खरीपथरा ग्राम पंचायत के आश्रितपारा पपराहंडी तक पैदल पहुंचकर ग्रामीणो से मुलाकात किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये। ज्ञात हो कि इस दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में जनप्रतिनिधि बहुत कम पहुंचते है और अधिकारी व अफसर भी दौरे पर नही पहुंच पाते जिसके कारण यहां के लोग समस्याओ से जकड़े हुए है। जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने बताया ग्राम पंचायत खरीपथरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के तीन भाई बहन है। वही भुंजिया जनजाति के भी तीन अनाथ बच्चे है।

इनके माता पिता बचपन में ही गुजर गये और यह बच्चे विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजिया जनजाति से है जिनके विकास और उत्थान के लिए राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा लाखो करोड़ों रूपये पानी की तरह खर्च करने का दावा किया जाता है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नेताम ने बताया आज ये अनाथ बच्चे दर -दर की ठोकरे खा रहे हैं। अपने रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्यों के घर में रहते हैं। इन बच्चो को बेहतर पढ़ाई और उचित इलाज के साथ ही इन्हे बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत है जिससे ये बच्चे आगे बढ़ सके। इस संबंध में यहां के ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियो को कई बार अवगत कराया लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।

  • कलेक्टर को पत्र लिखकर बच्चों के समुचित विकास की मांग – 

जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि खरीपथरा में विशेष पिछड़ी कमार एवं भुंजिया जनजाति के तीन -तीन बच्चे अनाथ है और आज ये बच्चे दर -दर की ठोकर खा रहे हैं।सरकार द्वारा इस समाज के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है लेकिन इन अनाथ बच्चो को कोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके को पत्र लिखकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके समुचित विकास के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग करेंगे।