Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के ग्राम गनियारी तालाब किनारे तेंदुआ का शावक मिला

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के वन परीक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम गनियारी में तालाब किनारे तेंदुआ का शावक मिला है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों को देने के बाद मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गनियारी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब में कार्य किया जा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने तालाब के किनारे तेंदुआ के शावक को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया।