Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टयूबलर पोल में लाइट का काम अधूरा, ऐसे में कैसे हो जाएगा लोकार्पण

  • शिखा दास, महासमुंद
  • कांग्रेसी पार्षदों ने अधूरे ज्ञान वाले नपाध्यक्ष के बयान को बताया हास्यपद

महासमुंद। खरोरा से सितली नाला तक डिवाइडर पर ट्यूबलर पोल पर लाइट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में अधूरे काम का कैसे लोकार्पण हो जाएगा। उक्त बातें नगरपालिका के कांग्रेसी पार्षदों व एल्डरमैनों ने कहते हुए अधूरे ज्ञान वाले नपाध्यक्ष के बयान को हास्यापद बताया है।
नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, कुमारी बाई, प्रीति मक्कड़, राजेश नेताम, निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, राजू चंद्राकर, उर्मिला साहू, बबलू हरपाल, डमरूधर मांझी, जगत महानंद, एल्डरमेन सुनील चंद्राकर, जावेद चैहान, अनवर हुसैन, योजना सिंह ने जारी प्रेस नोट में कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद भी प्रकाश चंद्राकर को पालिका के अधीन होने वाले कामों के बारे में जानकारी नहीं होना उनकी अज्ञानता को दर्शाता है।

नपाध्यक्ष द्वारा बयान जारी कर कहा जा रहा है कि खरोरा से सितली नाला तक डिवाइडर में ट्यूबलर पोल पर लाइट का काम पूरा हो गया है और विभागीय मंत्री के समय देने पर इसका लोकार्पण कराया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि डिवाइडर में ट्यूबलर पोल पर लाइट का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। अभी हाल ही में दो जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि चार स्थानों रायपुर रोड में दो स्थान व कचहरी चैक के पास दो मीटर लगना शेष है। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व ही इसके लिए एक लाख 38 हजार 532 रूपए का डिमांड लेटर भेजा गया है।

कनेक्शन मिलने व मीटर लगने के बाद बिजली विभाग की विधिवत सूचना मिलने के बाद लाइट जलेंगीं। लेकिन नपाध्यक्ष शहर की जनता को बरगला कर शासन की छबि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के पहल व प्रयास से खरोरा से सितली नाला तक डिवाइडर में ट्यूबलर पोल पर लाइट के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दी है। लेकिन झूठी वाहवाही लूटने नपाध्यक्ष ने डायरेक्ट कनेक्शन से हुई लाइट की टेस्टिंग के बाद स्वयं का अभिनंदन कराने से नहीं चूके। जबकि उनके कथित नागरिक अभिनंदन के बाद अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि शहर विकास के लिए राज्य सरकार गंभीर है और संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर के प्रयास से करोड़ों रूपए की सौगात मिली है। नगर में हो रहे विकास कार्यो को नपाध्यक्ष पचा नहीं पा रहे हैं और जनता को झूठी जानकारी देकर बरगला रहे हैं। लेकिन शहर की जागरूक जनता नपाध्यक्ष के चाल को समझती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही डिवाइडर में ट्यूबलर पोल पर लाइट का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही इसका विधिवत शुभांरभ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *