Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब ऑफ़ राउरकेला – नयी टीम को लायन ज्योति ने शपथ दिलाई

1 min read
Lions Club of Rourkela

कार्यभार सँभालने के प्रथम छह दिनों में ही छह विभिन्न स्थानों में 700 से अधिक पौधे लगाए

राउरकेला। लायंस क्लब ऑफ़ राउरकेला वेदव्यास की नयी समिति ने पदभार संभाल की सेवा कार्यों की शुरुवात। लायन राजेश अग्रवाल की अगुवाई में वर्ष 2019-20 की नयी टीम को मुंबई से पधारी लायन ज्योति मेहता ने शपथ दिलाई। होटल रीजेंसी इन् में आयोजित इस कार्यक्रम में डी जी इलेक्ट लायन विनोद मोहन्ता मुख्य अतिथि रहे एवं अंगुल से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रभात पालित सम्मानित अतिथि रहे। लायन राजेश की टीम में – नारायण माहेश्वरी उपाध्यक्ष 1 , बबल गोयल उपाध्यक्ष 2, अतुल संघवी उपाध्यक्ष 3, रुपेश अग्रवाल सचिव, रोहित अग्रवाल सह सचिव, मनोज अग्रवाल (नारायणी) कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश अग्रवाल (जिमी) सह कोषाध्यक्ष, निशांत अग्रवाल टेमर , देवेंदर अग्रवाल टेल ट्विस्टर, मनोज अग्रवाल (जी एस टी) संपादक के रूप में शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने वर्ष 2018-19 में किये गए विभिन्न सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया।

 

Lions Club of Rourkela lion raurkela

मॉनसून के मद्दे नजर क्लब की परिवेश कमिटी ने वृक्ष रोपण का जिम्मा लिया। कार्यभार सँभालने के प्रथम छह दिनों में ही छह विभिन्न स्थानों में 700 से अधिक पौधे लगाए।अंकित अग्रवाल एवं निखिल अग्रवाल की अगुवाई में क्लब की टीम ने लांजीबेरना , बेसरापाड़ा , हेतबाहल,जमुनानाकी ,खैरबानी, जाड़ाकुदर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों संग फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया।जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए अमित अग्रवाल (सोनू) के नेतृत्व में गठित टीम ने छेंड स्थित आश्रम में बच्चों को भोजन कराया।

क्लब के पदाधिकारिओं संग क्लब के सदस्य कमलेश सारदा , कृष्णा गोपाल अग्रवाल , संतोष जैस्वाल , सतीश गौतम , मदन मित्तल, संजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल (पल्लवी) , उषा संघवी , आभा अग्रवाल, रसना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल आदि ने सेवा कार्यों में भाग लिया। साइट फर्स्ट चेयरमैन अतुल संघवी ने जानकारी दी क्लब के द्वारा इस वर्ष का पहला मोतियबिंद ऑपरेशन शिविर २२ जुलाई को लायंस ऑय हॉस्पिटल में लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *