Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आईसीडीएस कार्यालय के सौंदर्यीकरण का लायंस क्लबों ने उठाया बीड़ा

Lions Clubs

लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास एवं सिटी के तत्वाधान में स्थायी प्याऊ का लोकार्पण
राउरकेला । लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास एवं राउरकेला सिटी की ओर से ओराम पाड़ा उदितनगर  स्थित समन्वित बाल विकास परियोजना, (आइसीडीएस) कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है । इसके तहत यहां पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, यहां स्थायी प्याऊ का भी लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक शारदा नायक के हाथों किया गया । लायंस क्लब राउरकेला सिटी की ओर से आइसीडीएस कार्यलय परिसर में वाटर कुलर एवं प्यूरीफायर युक्त स्थायी प्याऊ का लोकार्पण किया गया ।

Lions Clubs

इसके निर्माण से आंगनबाड़ी कार्यालय आने वालों को लाभ मिलेगा । विधायक शारदा नायक ने लायंस सदस्यों ने आंगनबाड़ी कमिर्यों के जरिये बस्ती क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा तथा चिकित्सा शिविर लगाने का परामर्श दिया। लायंस क्लब की ओर से भी शीघ्र ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के आंखों की जांच के लिए शिविर लगाने की बात कही गयी । कार्यक्रम में पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बृजमोहन अग्रवाल, लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल, जोन चेयरमैन बरुण सोमानी, कुलदीप अग्रवाल, राजेश लोहानी, लायंस क्लब वेदव्यास के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव रुपेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अतुल संघवी, कमलेश शारडा, सतीश गौतम, अंकित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, दर्शन सिंह छाबड़ा, पायल अग्रवाल, आभा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ब्रजेश महतो शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *