Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परीक्षा केंद्र न बनने वाले विद्यालयों की सूची जारी, विधानसभा में मामला उठने पर बोर्ड ने जारी की 103 व 755 की दो सूची

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर एक नया मोड़ आ गया है। प्रदेश के उन 103 विद्यालयों की सूची सार्वजनिक की है, जिनका नाम वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के केंद्र के लिए प्रस्तावित था लेकिन जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनी समिति की रिपोर्ट पर इन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया परीक्षा केंद्र न बनाने के कारण सहित यह सूची बोर्ड की ओर से पहली बार जारी की गई है।

बोर्ड के अफसरों का कहना है कि सूची जारी करने का निर्णय केंद्र निर्धारण पर विधानसभा में उठे एक प्रश्न की वजह से पारदर्शिता के लिहाज से लिया गया है। इस सूची में 103 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र न बनाने का कारण दर्ज है। यह 103 विद्यालय प्रदेश के 44 जिलों के हैं। सूची से स्पष्ट है कि जिला स्तरीय समिति ने बलिया और मऊ से सर्वाधिक 10-10 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने से मना किया है।

हरदोई के 6, हाथरस के पांच और प्रयागराज, अयोध्या के चार-चार, एटा, मथुरा, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ तथा फतेहपुर के तीन-तीन, आगरा, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, देवरिया, संत कबीर नगर, बाराबंकी, बहराइच, लखनऊ, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, जालौन तथा झांसी के दो-दो विद्यालयों को केंद्र बनाने से मना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *