रानी पार्क के अंदर फैल रहा है गंदगी एवं प्रदूषण
1 min read- स्थानीय निवासियों का कहना है कि तालचेर नगरपालिका की ओर से शहर के कचरे एवं टॉयलेट कचरे गाड़ी पर लाते हुए पार्क के अंदर फेंका जा रहा है
- रिपोर्ट: दिलीप कुमार चोपदार , अंगुल
अंगुल । ओडिशा के अंगूल जिले स्थित कोयला नगरी तालचेर में एक अजीब दृश्य देखने को मिल रहा है। तालचेर के धरोहर माने जाने वाला बाला “रानी पार्क ” उन्नति तथा संरक्षण हेतु करोड़ों की सरकारी लागत राशि खर्च क्या गया है लेकिन अभी पार्क के अंदर इस कदर कचरे कि ढेर जमा हुआ है कि चारोओर गंदगी एवं प्रदूषण फेलते हुए माहौल खराब होने के साथ-साथ पैड आदि को नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तालचेर नगरपालिका की ओर से शहर के कचरे एवं टॉयलेट कचरे गाड़ी पर लाते हुए पार्क के अंदर फेंका जा रहा है ।
इस वारे में तालचेर नगरपालिका के अध्यक्ष श्री पवित्र भूतिया का कहना है कि रानी पार्क के अंदर कचरा डंप यार्ड बनाया गया है l जंगल विभाग के तालचेर रेंज अफसर “सुकांति देई ” कि कहना है कि पेड़ लगाने के बाद एवं चारों ओर चार दिवारी निर्माण के बाद अभी रानीपार्क का रखरखाव जिम्मा तालचेर तहसील एवं नगर पालिका को दिया गया है, लेकिन तालचेर तहसील के तहसीलदार श्री दाशरथी जेना जी का कहना है कि मामले का जायजा ले रहा हूं। इस विषय को लेकर अंचल में चर्चे की बात बनी हुई है। सभी वर्ग के लोग कड़ी निंदा करते हुए बोल रहे हैं कि “सरकार का माल दरिया में डाल ” साथ में प्रशासन से गुहार लगाए हैं कि मामला को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जाए।