Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किस्मत धोखा दे सकती है पर मेहनत नहीं… मैनपुर क्षेत्र के युवा अविनाश ठाकुर का CISF के लिए चयन 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। सफलता एक दिन में नहीं मिलती पर एक दिन जरूर मिलती है। इसका जीता जागता उदाहरण है अविनाश ठाकुर। मूलतः गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के ग्राम इंदागांव के निवासी अविनाश ठाकुर का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हुआ है।

ज्ञात हो कि अविनाश ठाकुर के पिता राजप्रताप सिंह ठाकुर पेशे से ब्रांच पोस्ट मास्टर हैं व माता, श्रीमती सरोज ठाकुर गृहिणी हैं। बचपन से ही अविनाश का सपना फौज में जाने का था इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। जुनून इस कदर था की दोस्त अविनाश को मेजर के नाम से पुकारते थे। एक बार फाइनल मेरिट से बाहर होने पर भी तैयारी नही छोड़ी और अंततः SSC GD की परीक्षा पास कर CISF में चयन हुआ। गांव ही नहीं अथवा क्षेत्र के पहले ऐसे युवक है जिनका सीआईएसएफ में चयन हुआ है जिससे ग्रामवासी भी बहुत खुश हैं।

अविनाश ने अपने सफलता का श्रेय भगवान, मातापिता, अपने गुरुजनों, मित्रगण और अपनी मेहनत को दिया है। अविनाश का कहना है कि किस्मत धोखा दे सकती है पर मेहनत नहीं, मेहनत करोगे तो उसका फल भी जरूर मिलेगा। मेरे जीवन में भी एक ऐसा समय आया था जब मुझे लगा कि सब खत्म हो चुका है इसके बाद कुछ नही बचा,पर मैने एक नए जोश के साथ शुरुआत की पहले से ज्यादा मेहनत की और आज CISF में चयनित हूं।

एक नज़र इधर भी देखे...