Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोमवार से मैनपुर में मड़ाई मेला, रात्रि जागरण के साथ मड़ाई का हुआ शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । आज सोमवार से तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पांच दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है। रविवार देर शाम शीतला मंदिर एंव मड़ाई भाठा में विधिवत देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर रात्रि जागरण के साथ ही मड़ाई मेला का शुभारंभ किया गया है।

आज सोमवार 16 जनवरी को क्षेत्रभर से देवी देवताओं की ध्वज पताका ,डांग डोली मैनपुर पहुंचेगी और मड़ाई में देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाल मड़ाई बिहाई जायेगी। दुसरी ओर मीना बाजार और अन्य दुकानें सज गई है मड़ाई की सभी तैयारी पूर्ण हो गई है।