मड़ाई मेला हमारी संस्कृति का हिस्सा-MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम कोदोभाठ मडाई मेला में देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम कोदोभाठ में आज शनिवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। इस मड़ाई मेला में शामिल होने क्षेत्रभर से देवी देवताओं की डांग डोली ध्वज पताका पहुंचे और विशेष पुजा अर्चना कर मड़ाई बिहाई गई। साथ ही क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना किया गया। देवी देवताओं की शोभायात्रा को देखने व आशीर्वाद लेने हजारों लोग उमड़ पड़े ,बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी मंड़ाई मेला में शामिल होकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया और क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि मड़ाई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है यह खुशियों और समृध्दि के साथ हमारी एकता का परिचायक है, गांव मे धान कटाई के बाद मड़ाई मेला का आयोजन किया जाता है। मड़ाई मेला में शामिल होने परिवार रिश्तेदार और दोस्त तथा दुर दुर से लोग पहुंचते है सभी को सम्मान दिया जाता है। यह हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाता है।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को मंड़ाई मेला की बधाई दी और स्वंय मंड़ाई मे घुम घुुमकर खरीदारी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमसाय जगत, चैनसिंह नेताम, छबी दीवान, मुख्यितयाज दीवान, आशाराम यादव, खेलन दीवान, खेलन साहू, गोपी नेताम, बलेदव ठाकुर, अमृतलाल नागेश, पिलेश्वर सोरी, टीकम सिंह कपील, थानुराम पटेल, तीजराम यादव, कांती पटेल, उत्तम पटेल, लिकेश यादव, पारेश्वर नेगी, अकबर, गयचन्द्र कोमर्रा, चित्रांश ध्रुव, अरूण सोनवानी, पारेश्वर नेगी, पवन जगत, रामभरोसा मरकाम, बसंत जगत, बिसेसर सिक्का, खेदू नेगी, रामकृष्ण ध्रुव, गेंदु यादव, रूपेश यादव सहित पुरे क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।