Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

3 दिसंबर शनिवार को ग्राम गौरघाट में मड़ाई मेला का आयोजन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • रात में छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा चिन्हारी-सुरेगांव अर्जुंदा का कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुर। धान कटाई के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ाई मेला का दौर प्रारंभ हो जाता है मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के सबसे पहला मड़ाई ग्राम गौरघाट में 3 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया गया है। इस दौरान देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना किया जाएगा और मड़ाई मेला में दूर-दूर से लोग पहुंचेंगे जिसके लिए मड़ाईभाठा में विशेष तैयारी किया जा रहा है। मैनपुर क्षेत्र के पहला मड़ाई गौरघाट में होने के कारण लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और मड़ाईभाठा में अभी से दुकान सजने लगी है।

ग्राम पंचायत गौरघाट के सरपंच खेलन दीवान ,मुक्तियज दीवान ,प्रेमसाय जगत ,छबि दीवान ,रायसिंह ध्रुव सोनसाय ध्रुव व ग्रामवासियों ने बताया मैनपुर क्षेत्र का पहला मडाई 3 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया गया है। इस दौरान रात में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति समिति चिन्हारी ग्राम सुरेगांव अर्जुंदा का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है इस मड़ाई मेला में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।