ग्राम कोयबा में 11 फरवरी को मड़ाई मेला का आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम कोयबा में 11 फरवरी रविवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है। मड़ाई मेला में देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली जाएगी।
क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना की जाएगी तथा रात्रि में ओड़िया नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जनपद सदस्य दीपक मांडवी व ग्राम वासियों ने देते हुए सभी से मड़ाई मेला में शामिल होने की अपील की है।