Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है मड़ाई मेला – संजय नेताम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्राम मोहंदा मड़ाई मेला में भारी भीड़ और उत्साह, देवी -देवताओं की पूजा अर्चना कर निकाली गई शोभायात्रा

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 14 किमी दूर ग्राम पंचायत मोहंदा में लंबे वर्षो बाद आज शनिवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया इस मड़ाई मेला में शामिल होने पूरे गरियाबंद जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तरह -तरह के दुकाने लगाई गई है जहां जमकर खरीदी बिक्री किया जा रहा है। साथ ही बच्चो के खिलौने, मिठाई, कपड़ा व अन्य दुकानों में भारी भीड़ देर रात तक लगी हुई है। रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

इस मड़ाई मेला में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में देवी -देवताओं की ध्वज पताखा डांग -डोली पहुंचा हुआ है जहां सभी देवी -देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सूख शांति समृद्धि और खुशहाली कामना के साथ देवी -देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई। देवी -देवताओं का आशीर्वाद लेने पूरे क्षेत्र के हजारो लोग उमड़ पड़े।

मड़ाई मेले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। हमारे क्षेत्रवासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो आपसी सौहार्द को बढ़ाती है। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि मड़ाई मेला अपने साथ खुशिया और आनंद लेकर आता इससे गांव में भाईचारा खुशियां देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आदिवासियो की यह संस्कृति कई शताब्दियों की है प्राचीन परंपराए वेशभूषा एवं देवी -देवताओं की अद्भूत नृत्य मड़ाई मेला में देखने को मिलता है । मड़ाई केवल छत्तीसगढ़ ही बल्कि पूरे देश के सबसे लोकप्रिय त्यौहारों में से एक है।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरीनेताम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीब मेमन, ग्राम प्रमुख गुजरात कमलेश, जनपद सभापति चंदा बारले,सरपंच मोहन्दा महेंद्र नागेश,सरपंच घटौद कृति कपिल, जनपद सदस्य रामसिंह नेताम,यशवंत यादव, नुतन मरकाम, ह्यूमन नागेश,गूँजेश कपिल,गज्जू नेगी,शिवचरण दीवान, यशवंत नेताम,रामेश्वर दीवान,प्रवीण दीवान,रोमलाल नेताम, सालिकराम मरकाम,हेमचंद मरकाम,मदन नागेश,सीरीज अयोध्या, मन्नू यादव, बीरेंद्र यादव,महेश मरकाम,पंचराम नेताम,मन्नू ध्रुवा, राहुल निर्मलकर, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, जन्मजय नेताम, चंद्रकिशोर नागेश सहित ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।