Recent Posts

December 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 16 जनवरी से मड़ई मेला का आयोजन, व्यवस्था को लेकर एसडीएम एवं एसडीओपी ने किया स्थल निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 06 साल बाद मैनपुर में हो रही है मड़ई

मैनपुर। तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर में लगभग 06 वर्षो बाद मड़ई मेला का आयोजन 16 जनवरी दिन सोमवार से किया गया है और मड़ई मेला को लेकर ग्राम पंचायत एवं मड़ई समिति द्वारा जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। आज सोमवार को ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर के नेतृत्व में नगर के लोगो ने एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता से मूलाकात कर उन्हे विधिवत नारीयल सुपारी भेटकर मड़ई का निमंत्रण दिया। इस मौके पर हरिश्वर पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, गेन्दू यादव व नगर के लोग उपस्थित थे।

मैनपुर नगर में लगभग 06 वर्षो बाद मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर नगर सहित पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योकि मैनपुर का मड़ई पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ा मड़ई मेला के रूप में जाना जाता है और लगभग 05 दिनो तक मैनपुर की मड़ई मेला में भारी भीड़ देखने को मिलती है जहां दूर -दूर से व्यवसाय करने व्यापारी जहा पहुंचते है वही परिवार रिश्तेदार मित्र भी मड़ई में शामिल होने आते है।

मड़ई स्थल का एसडीएम और एसडीओपी ने लिया जायजा , आवश्यक दिशा निर्देश दिए

आज सोमवार को मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, थाना प्रभारी सचिन गुमस्ता, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, ग्राम के बुजुर्ग थानू पटेल, पवन पटेल, हरिश्वर पटेल एवं पंचायत प्रतिनिधि नगरवासी मड़ई स्थल का जायजा लिया सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया मड़ई में देवी देवता पूजन कार्य परंपरा अनुसार पुराने मड़ई भाठा बाजार में होगा और 14 जनवरी से देवी -देवताओं की पूजा अर्चना व क्षेत्रभर के देवी -देवता मैनपुर पहुंचेंगे 16 जनवरी को विधिवत पूजा अर्चना कर मड़़ई बिहाई जायेगी और मड़ई में देवी -देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना किया जायेगा।

एसडीओपी अनुज गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा है कि नेशनल हाइवे 130 सी के किनारे चिपकाकर दुकान न लगाया जाये जिसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा सब्जी, कपड़ा व सभी दुकानो को व्यवस्थित रूप से लगवाने पहले से स्थल चयन किया जाये और पार्किंग की व्यवस्था नगर के भीतर न किया जाये क्योकि ज्यादा भीड़ भाड़ होने के कारण दिक्कत होगी गरियाबंद मार्ग, देवभोग मार्ग, कुल्हाड़ीघाट मार्ग, भाठीगढ़ मार्ग में अंतिम सीमा पर व्यवस्थित रूप से पार्किंग की व्यवस्था किया जाये साथ ही बाहर से आने वाले व्यवसायिओं और मड़ई मेला में शामिल होने पहुंचने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये साथ ही तीन स्थानों पर सहायता केन्द्र बनाया जाये जिसमें ग्राम के मड़ई समिति के सदस्य स्वयं उपस्थित रहे उन्होने मड़ई मेला के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह सहयोग करने की बात कही है वही मीना बाजार, झूला और अन्य मनोरंजन के साधन जैसे बच्चो के झूला को भी व्यवस्थित रूप से लगवाने का निर्देश सरपंच मैनपुर को दिया है।