Recent Posts

May 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण, दुनिया को साक्षर बनाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

  • मुड़ागांव (कोरासी)

शिक्षक दिवस के अवसर पर रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता ने दी शुभकामनाएं. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रिय शिक्षक साथियों सादर नमस्कार. शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री रूपसिंग साहू ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षावादी महान दार्शनिक भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद करते हुए कहा है कि हम सभी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हैं एवं उनके संस्कार और आदर्शों को भी आत्मसात करण से प्रेरणा लेते हैं.

शिक्षकों को प्रेषित संदेश में उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षा की वह प्रथम गुरु है. जिन्होंने इंसान को सही गलत का भेद दिखाया. दुनिया को साक्षर बनाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. शिक्षक अपने ज्ञान से ना सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि समूचे राष्ट्र समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं. यही कारण है कि हमारे भारतीय समाज में गुरु को सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

  • गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा:,। गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
  • बिना गुरु के किसी भी राष्ट्र समाज या व्यक्ति के विकास की परिकल्पना नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है जिसका प्रभाव शिक्षा पर स्पष्ट रूप से परीक्षित हो रहा है। कॉलेज स्कूल लंबे समय से बंद है इस परिस्थिति में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव भी करना पड़ा है। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई तुरंत शुरू किया गया है।कई शिक्षक शिक्षा से शिक्षा के लिए नवाचारी उपाय कर रहे हैं ऐसे शिक्षकों को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मैं सभी शिक्षकों से आवाहन करता हूं कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा बताए गए मार्ग को आत्मसात कर आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करें वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों द्वारा शासन प्रशासन को सहयोग कर समाज के हित में कोरोना वारियर के रूप में काम किया है उसके लिए मैं आप समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करता हूं आप उस मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं पुनः आप समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *