Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर महासमुन्द मछुआ समुदाय में हर्ष

महासमुन्द:— भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, निषाद को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर पूरे मछुआ समुदाय के लोगो में भारी खुशी है, छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस महासमुन्द के जिला अध्यक्ष श्री ढेलू निषाद महासचिव नंद कुमार निषाद सहित मछुआ समाज के अन्य कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री एम आर निषाद को बधाई दी है।

ढेलू निषाद व समाज के लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा श्री एम.आर.निषाद को बधाई देते हुए कहा कि आपने मछुआरा समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम भी ऊंचा किया है।

आपके कार्य एवं संघर्ष से छत्तीसगढ़ की जनता काफी प्रभावित है। हमारे समाज का मुख्य व्यवसाय मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिलाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठित मछुआ समाज के लिए आप मार्गदर्शक है, आप जैसे लोगों की हमारे समाज को आवश्यकता है, एमआर निषाद के सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता से समाज गौरवांन्वित महसूस कर रहे है। अध्यक्ष ढेलू निषाद, महासचिव नंद कुमार निषाद ने महासमुन्द की ओर से बधाई शुभकामनाए ज्ञापित किए,बधाई देते हुए शहर अध्यक्ष गायत्री निषाद, नदी परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, खट्टी परिक्षेत्र अध्यक्ष सीता राम निषाद, कनेश्वर अध्यक्ष निल सिंग निषाद, चिंगरोद परिक्षेत्र अध्यक्ष भोला राम निषाद, जय शीतला सहकारी समिति डु मरपाली अध्यक्ष भुनेश्वरी निषाद, उपाध्यक्ष तिजन निषाद, बेमचा समिति सुकालु निषाद, भुनेश्वर निषाद,एवम समाज के अन्य गणमान्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *