महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी 7 नवम्बर को गरियाबंद पदयात्रा कार्यक्रम में होंगी शामिल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं यूनिटी मार्च 2025 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश देने के लिए जिला स्तरीय यूनिटी मार्च (पदयात्रा) का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 7 नवम्बर 2025, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से ग्राम पंचायत नागाबुड़ा , नहरगांव कोकड़ी होते हुए गांधी मैदान गरियाबंद में समापन होगा।
