Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाबालिग के अपहरण के आरोपियों को सरहदी जिला से गिरफ्तार कर लाई महासमुंद पुलिस

1 min read
Mahasamund police arrested the accused of kidnapping of minor from border district
  • ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान में किया गया दो नाबालिक बच्चियों का रेस्क्यू
  • नाबालिक के अपहरण के आरोपियों को सरहदी जिला से गिरफ्तार कर लाई महासमुंद पुलिस
  • धारा363मे मामला दर्ज
    धारा366/376(2)(झ)(ढ)भादवि&4,6पाक्सो एक्ट मे आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
  • शिखा दास, महासमुंद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपहृत हुए बालक/बालिकाओं की त्वरित पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम् में (01) दिनांक 04.07.2021 को प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 268/2021 धारा 363 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली के द्वारा मुखबीर की सूचना पर अपृहता एवं संदेही के पता तलाश पर पुलिस टीम गठित कर पूर्व में बैंगलोर, तमिलनाडु रवाना किया गया जहां पता तलाश किया गया दौरान पता चला कि आरोपी बार बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इसी दौरान सूचना पर आज दिनाक को सरहदी जिले रायगढ़ से दोनों अपह्त बालिका को आरोपी दीपक राणा पिता पुष्पेंद्र राणा निवासी पल्सपाली थाना सरायपाली व एक अपचारी बालक के कब्जे से बरामद किया गया दोनों पर विवेचना में अपराध धारा 366, 376(2)(झ)(ढ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सराईपाली श्री विकास पाटले थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वाशनिक व थाना स्टाफ जयन्त बारीक ,सुकलाल भोई प्रकाश साहू आदि द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *