शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महतारी हुंकार रैली- विभा अवस्थी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने कहा छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार जनता से किऐ वायदे को नहीं किया पूरा
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार महिलाओं के साथ बड़े बड़े वायदे करके उन्हे छलने का काम किया है जिसके कारण पूरे प्रदेश में असंतोष एवं महिलाओं में असुरक्षा की भावना व्याप्त है प्रदेश के महिलाओं ने अब कमर कस लिया है और महतारी हुंकार रैली में शामिल होकर अपना अवाज बुलंद करेंगे उक्त बाते छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री श्रीमती विभा अवस्थी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।
श्रीमती अवस्थी ने कहा भुपेश बघेल सरकार चुनाव से पहले हाथ में गंगाजल लेकर पूर्ण शराबबंदी,महिला स्व.सहायता समूह की बहनो की कर्जा माफी, विधवा एवं वृद्धा पेंशन वृद्धि, बेरोजगारी भत्ता महिला सुरक्षा एवं कई प्रकार की लोक लुभावना वायदा किये लेकिन इसमें से किसी भी वायदे को पूरा नही किया उल्टा रेडी टू ईट को निजी करण कर कार्यरत बहनो को बेरोजगार कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया जा रहा है प्रदेश में लगातार,लूट,हत्या,चोरी,बलात्कार ,अनाचार जैसे जघन्य घटनाएं घटित हो रही है जिससे पूरे राज्य में असंतोष एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है। श्रीमती अवस्थी ने कहा कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को छला है चुनावी घोषणा पत्र की वादो को पूरा करने की दिशा में कोई उचित कदम नही उठाया गया है आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मेे स्वास्थ्य शिक्षा,सड़क ,बिजली जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे है ।