Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपर एसडीएम पंकज डाहिरे ने पीएम जनमन योजना शिविर के संबंध में प्रचार प्रसार करने दिए निर्देश

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे ने अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे प्रशिक्षण एवं पीएम जनमन योजना के संबंध में लिया बैठक

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभकक्ष में आज शुक्रवार को मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे ने विकासखण्ड अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो के सचिव,रोजगार सहायक, शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,बीएलओ एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर अन्य पिछड़ावर्ग के सर्वेक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली निर्देशानुसार अर्हत तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में फोटो युक्त निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जायेगा।

पीएम प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लिए विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिसके तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में अड़गड़ी, भाठीगढ़, बिरीघाट, बोईरगांव, बुुड़गेलटप्पा, बुरजाबहल,छोटे गोबरा, चिखली, दबनई, डूमाघाट,फरसरा,गौरगांव,गोना,इंदागांव,जाड़ापदर,जागड़ा,बरगांव,घुमरापदर, एवं खरीपथरा में शिविर का आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई।

मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे ने शासन के सभी कार्यो के संबंध में एवं पीएम जनमन योजना के तहत शिविर के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है साथ ही शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर मैनपुर सीईओ डीएस नागवंशी, मैनपुर तहसीलदार गेंदलाल साहू, नायब तहसीलदार रमाकांत केवर्थ, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, डी के साडिल्य, प्रेमलाल ध्रुव,दशरू जगत,त्रिवेन्द्र नागेश,योगेन्द्र यादव,हिना नेताम,ओमप्रभा भट्टी,टेसूलता ध्रुव,भोलाराम चक्रधारी,डोमेश्वरी महिलांगे,निर्मल देशमुख,योगेन्द्र यादव,छबीलाल कंवर,उपेन्द्र नेताम,दुर्गाचरण कोमर्रा,दीलीप साहू,जबल नेगी,सुरेश मारकंडे,टीकम पटेल,विपीन बिहारी,चन्द्र किशोर बघेल,भैयालाल पटेल,अकाश यादव,बिरेन्द्र नागेश,ललीता नेगी,फागा कश्यप,घनकुंवर,कमलाबाई,शैलेन्द्री मरकाम,संतोषी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।