Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर बंद पूर्णतः सुबह से दुकानों के शटर नहीं खुले, वाहनों के पहिए थमे रहे, सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप, स्कूल कॉलेज प्रभावित

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • एसटी, एससी संयुक्त मोर्चा द्वारा मैनपुर नगर मे निकाली गई जंगी रैली हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग हुए शामिल
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल नारेबाजी करते मैनपुर पहुंचे

गरियाबंद। आज 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन मे तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे बंद पूरी तरह सफल रहा सुबह से दुकानों के शटर नहीं खुले, वाहनों के पहिए क्षेत्र में थमे रहे स्कूल कॉलेज प्रभावित रहा सैकड़ों छात्र छात्राएं स्वयं छुटटी लेकर धरना प्रदर्शन मे शामिल होने पहुंचे और तो और सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। भारत बंद के तहत एसटी, एससी संयुक्त मोर्चा द्वारा पिछले एक सप्ताह से बंद को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार और तैयारी किया गया था व्यापारियों और क्षेत्र के लोगो से समर्थन मांगा गया था जिसके कारण यह आदिवासी विकासखंड क्षेत्र मे बंद पूर्णतः सफल रहा। बस स्टैण्ड मैनपुर मे टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति एवं आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी युवा नेता महेन्द्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, खेदू नेगी, पूरन मेश्राम, खिलेन्द्र कुटारे एवं समाज प्रमुखों द्वारा विधिवत् संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर धरना प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा लगातार एसटी एससी के अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा अब एसटी एससी समाज अपने अधिकारों के लिए जाग चुकी है हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। श्री नेताम ने कहा केन्द्र सरकार के ईशारे पर लगातार एसटी एससी को प्रताड़ित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है यह आरक्षण का अधिकार हमे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया है और यह हमारा अधिकार है।

जिला पंचायत सभापति एवं आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा लगातार संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आदिवासी और दलित पिछड़े समाज को मिले अधिकारों को खत्म करने की साजिश देश के भीतर चल रही है जिसे अब आदिवासी और दलित पिछड़े सभी समाज के लोग समझ चुके है। श्रीमती नेताम ने कहा देश के भीतर धर्म के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खेलने वाले चंद नेताओ और उद्योगपतियों को अब देश की जनता बेनकाब करेगी।

आदिवासी युवा नेता महेन्द्र नेताम ने अपने संबोधन मे क्षेत्र के सभी समाज के लोगो को आज बंद को पूर्णतः सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे इस आदिवासी मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में लोगों में भाईचारा देखने को मिलता है। आज हमारे आंदोलन को सभी वर्गो के लोगो ने जो सहयोग दिया है उसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया है।

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व मे हजारों लोगों ने मोटरसायकल रैली निकालकर मैनपुर पहुंचे

एसटी, एससी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज महाबंद एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में राजापड़ाव, गौरगांव सहित आठ ग्राम पंचायत क्षेत्रों से लगभग तीन हजार से ज्यादा आदिवासी समाज के लोग मोटरसायकल रैली निकालकर मैनपुर पहुंचे और मैनपुर मे ऐतिहासिक स्वागत किया गया जिसके बाद मैनपुर मे भव्य रैली निकाली गई यह रैली अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पूजा अर्चना किया इस दौरान जमकर नारेबाजी किया गया।

  • मैनपुर में भव्य आक्रोश रैली निकालकर जमकर नारेबाजी किया 

गया और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति एवं आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी युवा नेता महेन्द्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, हेमसिंह नेगी, खेदू नेगी, पूरन मेश्राम, खिलेन्द्र कुटारे, भोला जगत, गुंजेश कपिल, सुभाष मरकाम, नोकेलाल ध्रुव, गगन नेगी, प्रदीप मरकाम, युवराज नेताम, टीकम कपिल, थंजूलता नेताम, कोमेश्वरी ध्रुव, कमलेश्वरी नागेश, सरपंच कमला बाई नागेश, दुलेश्वरी नागेश, बलदेव राज ठाकुर, प्रियंका कपिल, नीराबाई कपिल, रामस्वरूप मरकाम, योगेन्द्र लोकेश सांडे, खोलूराम, खेलन दीवान, जिलेन्द्र नेगी, सुनील मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, अजय नेताम, दैनिक राम मंडावी, सखाराम, बनसिंह सोरी, सोहन नागेश, बृजलाल सोनवानी, तुलसी नागेश, बिशेसर सिक्का, वली मोहम्मद धन्नाड़ी, अनीश सोलंकी, गुलाम मेमन, ईश्वर नागेश, रामसिंह नागेश सहित हजारो की संख्या मे लोग शामिल हुए।

वाहनों के पहिए थमे रहे, नगर सहित पूरा क्षेत्र पूर्णतः बंद रहा

भारत बंद का मैनपुर आदिवासी क्षेत्र मे भारी व्यापक असर देखने को मिला सुबह से कोई भी दुकान के शटर नही खुले तो वहीं वाहनो के पहिए पूरी तरह थमे रहे सरकारी कार्यालयों मे कामकाज ठप्प रहा अधिकारी कर्मचारी और स्कूली छात्र भी अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए। यह बंद इतना ऐतिहासिक रहा कि ग्रामीण ईलाको के छोटे छोटे दुकान भी बंद रहे।