Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसानों के समर्थन में आज मैनपुर बंद सफल रहा, रैली निकाल कांग्रेस एवं किसान महासंघ तथा गोडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – केन्द्र सरकार द्वारा नये कृषि कानून को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में किसानों को द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, और आज 08 दिसम्बर को भारत बंद की अपील किया गया था किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा भी मोदी सरकार के काले कानून के विरोध में आज मैनपुर नगर में टैक्टर में बैठकर रैली निकाली गई। वही दुसरी ओर किसानों की समर्थन में किसान महासभा के अध्यक्ष भोजलाल नेताम, गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सभांगीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम भी आज मैनपुर में रैली निकालकर किसानों की मांगो को जायज बताते हुए मोदी सरकार के द्वारा लाए गये तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग की गई।

मैनपुर नगर में भारत बंद के चलते सुबह से स्व स्फुर्त सभी दुकानदारों ने किसानों के समर्थन में अपना दुकाने बंद रखकर किसानो के भारत बंद को सफल बनाया।

इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनेाज मिश्रा, ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिला कांग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, एनएनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, तनवीर राजपुत, अफजल खान, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, नेहाल नेताम, पिलेश्वर सोरी, अजहर मेमन, गौरव बाम्बोडे, आयुब रजा, एंव किसान सहासभा के अध्यक्ष भोजलाल नेताम, गोडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, टीकम नागंवशी सहित बडी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *