मैनपुर ब्लॉक सरपंच एवं सचिव संघ ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायतों को 50 लाख रूपये तक के निर्माण कार्य करवाए जाने आदेश जारी करने की रखी मांग
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं सहायक विस्तार अधिकारी द्वारा सरपंच सचिवों को अनावश्यक रूप से परेशान करने का लगाया आरोप
मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड सरपंच संघ एवं सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को एक मांगपत्र सौंपकर मांग किया कि लगातार ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। एक तरफ ग्राम पंचायतों को 50 लाख रूपये तक कार्य करने की बात कही जाती है तो दुसरे तरफ इसका पालन गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में नहीं हो रहा है। इन दिनों मुख्यमंत्री शिक्षा जतन योजना अंतर्गत स्कूल मरम्मत, नया स्कूल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन इन कार्यों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से न कराकर आरईएस के माध्यम से ठेकेदारों को प्रदान किया गया है। जिसका सरपंच सचिव संघ ने विरोध किया। प्रभारी मंत्री से मांग किया गया कि ग्राम पंचायतों को 50 लाख रूपये तक के कार्य कराने का आदेश जारी किया जाये।
वहीं सरपंच सचिव संघ ने शिकायत करते हुए कहा कि जनपद पंचायत मैनपुर के अतिक्ति मुख्यकार्यपालन अधिकारी डी.एस नागवंशी एंव सहायक विकास विस्तार अधिकारी डी.पी साहू, डी.के शांडिल्य द्वारा सरपंच सचिवों के उपर शिकायत जांच के समय अनावश्यक दबाव बनाकर जांच कार्यवाही किया जा रहा है जो अनुचित है।
उक्त ज्ञापन सौपने के बाद सरपंच सचिवो ने अनुरोध किया है कि सभी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 15 जुलाई 2023 से काम बंद कलम बंद आंदोलन करने बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर सरपंच संघ के गरियांबद जिलाध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सचिव संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, सरपंच दुलिया बाई, हरचन्द्र ध्रुव, खेलन दीवान, दुलेश्वरी नागेश, परमेश्वर नेताम, हेमांदी बाई मांझी, सचिव संतोष गुप्ता, शालिकराम पटेल, रामेश्वर ध्रुव, अनिला नेताम,तुकाराम नायक, अशोक महंती कलौश ठाकुर, बिरेन्द्र ठाकुर, पुस्तम नागेश, त्रिवेण नागेश, डोमेश्वरी महिलांगे, दशरू जगत, त्रिलोक नागेश सहित बडी संख्या में सरपंच संचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे।