Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर बीएमओ डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव ने बताया मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 56 स्थानों पर टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 21 अगस्त को पूरे गरियाबंद जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान, मैनपुर विकासखण्ड में टीकाकरण को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार

मैनपुर – कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती रफ्तार एवं शासन द्वारा वर्तमान में 18 से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु 30 सितम्बर तक निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाये जाने हेतु आदेश को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों को शत् प्रतिशत टीकाकरण प्रथम , द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने 21 अगस्त रविवार को जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा। समस्त पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण किया जाना है।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत पुलिस, पंचायत, राजस्व, महिला एवं बाल विकास , स्कूल शिक्षा, सर्व विभाग प्रमुख, वन विभाग, खाद्य विभाग, मितानिन कार्यक्रम, नगर पालिका, नगर पंचायत,आदिम जाति कल्याण विभाग,कृषि विभाग, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास, एनजीओ, एनआरएलएम, एसआरएलएम एवं स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को कोविड टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने एवं टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में गांव -गांव प्रचार प्रसार

विकासखण्ड मैनपुर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव ने बताया 21 अगस्त दिन रविवार को पूरे गरियाबंद जिले में कोविड -19 संक्रमण बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गांव -गांव प्रचार प्रसार किया जा रहा है और मैनपुर विकासखण्ड के 56 स्थानो पर कोविड -19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। श्री ध्रुव ने सभी से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाए।