Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्रेकिंग… छेड़छाड का आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मामला मैनपुर थाना अंतर्गत का

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग सात किलोमीटर दुर ग्राम कुकरीमाल की विवाहित महिला ने 03 सितम्बर को अपने पति के साथ मैनपुर थाना में आकर रिर्पोट दर्ज करवाया है कि उनके एक रिश्तेदार विजेन्द्र कुमार सोरी द्वारा 25 अगस्त से 29 अगस्त के मध्य आवेदिका को बेईज्जत करने की नियत से छेडछाड कर गाली गलौच किया है। आवेदन के अवलोकन पर आरोपी विजेन्द्र कुमार सोरी पिता प्रेमसिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम कुकरीमाल जिडार निवासी को मैनपुर पुलिस ने इस कृत्य पर अपराध धारा 354,354 (क) 457,294 भादवि का पाये जाने से थाना मैनपुर मे अपराध क्रमांक 60/21 धारा 354,354 (क) 457,294 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। घटना दिनांक से फरार चल रहा था ।

आरोपी की पुलिस द्वारा पताशाजी हेतु गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदंन सिंह राठौर , संतोष मंहतो के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस एंव हमराह स्टाप के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी विजेन्द्र कुमार सोरी को ग्राम कुकरीमाल जिडार में ही उनके घर में पकडे जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पुछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आज 06 सितम्बर 2021 को विधिवत मुताबित गिरफ्तारी पत्रक समय सदर पर गिरफ्तार कर अपराध अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंग बैस ,प्रधान आर0 दिलीप सिन्हा, विनोद नरेटी, आरक्षक अजय राजपुर , सतीश सोनकर , कपुरचंद नेताम , मिथलेश नागेश एवं पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *