Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्रेकिंग… बाघों के संरक्षण को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मैनपुर में जागरूकता रैली

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत मैनपुर में कार्यक्रम आयोजित

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज गुरूवार को आजादी की अमृत महोत्सव के तहत उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व द्वारा बाघ संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राआें, वरिष्ठ नागरिकगण व वन विभाग के अफसर, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुऐ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व राजेश पाण्डेय,एंव उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक आयुष जैन, सहायक संचालक पी आर ध्रुव, मनेन्द्र सिदार,डब्लू टी आई नई दिल्ली के डाक्टर आर पी मिश्रा, एवं वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बाघ संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघ संरक्षण के दिशा मे देश के 51 टाईगर रिजर्व क्षेत्र में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फ्लैग रैली निकाली जा रही है यह फ्लैग रैली अचानकमार टाइगर रिजर्व से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में पहुंची है और यहां से इंन्द्रवती टाईगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया है।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व राजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा यह कार्यक्रम आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके तहत वन पर्यावरण वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाघ संरक्षण और संवर्धन के दिशा मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

भारत देश के भीतर51 जो टाईगर रिजर्व है वहां से तीन तीन कर्मचारियों का दल फ्लैग लेकर निकले हैं और एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन 06अक्टुबर को होगा ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमर सिंह ठाकुर, उंदती अभ्यारण के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री नेताम,टोमन सिंह साहू,तौरेंगा परिक्षेत्र अधिकारी मिलन सिंह वर्मा, मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम,एंव वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *