Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्रेकिंग… भारी बारिश से गरियाबंद, मैनपुर क्षेत्र बना टापू, सिकासार बांध लबालब, 17 गेट खोले गए

1 min read
  • गरियाबंद मैनपुर क्षेत्र के नदी नाले उफान पर, आवागमन बाधित
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – पिछले तीन दिनों से गरियाबंद जिले में हो रही झमाझम बारिश से मैनपुर ,गरियाबंद ,अमलीपदर देवभोग क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गऐ हैं। अभी भी झमाझम बारिश हो रही है भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है सिकासार लबालब होने के कारण 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है मैनपुर गरियाबंद ,अमलीपदर क्षेत्र में दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय ,जिला मुख्यालय से कट गया है और मैनपुर क्षेत्र के 50 गांवों में बिजली रात11बजे से बंद है

सिकासार जलाशय में लगा पर्यटकों की भीड़, बडी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं

झमाझम बारिश से इस वर्ष पहली बार सिकासार जलाशय लबालब हुआ है 100 प्रतिशत पानी बांध में भर गया है जिसके कारण कल 07 गेट खुले गये थे और आज 17 गेट खोले गए है सिकासार जलाशय में बडी संख्या में जिलेभर के लोग मनोरम दृश्य को देखने पहुच रहे हैं एसडीओ श्री चौहान लगातार निगरानी कर रहे हैं तेज बारिश से जिले के तकरीबन दर्जनों गांवों बुरी तरह प्रभावित होने की जानकारी सामने आयी है। इन गांवो से जनधन का नुकसान होने की भी खबर है। इसके अलावा छूरा, गरियाबंद और मैनपुर क्षेत्र के कुछ लोगो के बाढ़ में फंसे होने की भी जानकारी प्राप्त हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गरियाबंद, मैनपुर,अमलीपदर,छूरा और राजिम क्षेत्र में बीते 36 घण्टे में भारी बारिश हुई है। पानी से खेत लबालब होने के बाद ओवरफ्लो हो गए है। पानी की लगातार आवक बढ़ने से सिकासार बांध से भी पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी गयी है। सिकासार बांध से अब 20 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने के आदेश जारी किए गए है।

कलेक्टर ने बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने जारी किऐ ये निर्देश

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश में कई घर ढह गए है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी एसडीएम को तत्काल प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। बेघर हुए लोगो को आसपास के सरकारी भवनों में आश्रय देने और उनके लिए राशन का प्रबंध करने कहा गया है।

गरियाबंद शहर के भी कई घरों में पानी घुसने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मुसीबत में फंसे ऐसे सभी लोगो को मंगल भवन में ठहराने के निर्देश दिए है। मलगांव में भी लोगो को ठहरने और राशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *