Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्रेकिंग.. नवीन धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 130c गौरघाट में दो घंटे से जारी है चक्काजाम

1 min read
  • शेख हसन खान, मैनपुर
  • शासन प्रशासन के खिलाफ किसान कर रहे हैं नारेबाजी
  • वाहनों की लगी लंबी काफिला भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मैनपुर -गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दूर एफसीआई गोदाम के सामने नेशनल हाईवे130c में चार ग्राम पंचायतों के सैकड़ों किसान नवीन धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिऐ है और जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। चक्काजाम पिछले दो घंटा से जारी है जिसके चलते नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी काफिला लग गई है।

यात्री बसों व निजी वाहनों में आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चाें के साथ सैकडो यात्री जंगल में फंसे हुए हैं। चाय पानी के लिए तरस गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। तहसील कृष्णमूर्ति दीवान,थाना प्रभारी वेदमती दरियो, एएसआई हिमांचल ध्रुव,दिलीप सिन्हा लगातार किसानों को समझा रहे हैं।

ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, ग्राम पंचायत दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, किसान नेता चैनसिह नेताम, बलीराम नेताम आदि लोगों ने कहा जब तक नवीन धान केन्द्र नही खोला जाऐगा चक्काजाम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...