मैनपुर नगरवासियों ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से किया मांग, नवरात्र पर्व से पहले स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करवाई जाए
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर नगर के लोगों को अंधेरे से कब मिलेगी मुक्ति- स्ट्रीट लाईट बंद नागरिक असुरक्षित
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पिछले कई वर्षो से स्ट्रीट लाईट नही जलने के कारण शाम होते ही नगर के मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्ला अंधेरे के आगोश में समा जाता है रात के समय लोगों को नगर के भीतर आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मैनपुर नगरवासियों द्वारा पंचायत क्षेत्र के सभी बिजली के पोल में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग कई बार ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत तथा स्थानीय अधिकारियों से किया जा चुका है लेकिन इस गंभीर समस्या के तरफ ध्यान नही देने से रात के अंधेरे में लोग अकेले आने जाने में असुरक्षित महसुस कर रहे है, क्योंकि नगर में आवारो कुत्तो की भी संख्या बढ गई है, और ये कुत्ते झुण्ड के झुण्ड गली मोहल्लो में घुमते रहते हैं। कई लेाग अवारा कुत्तों के काटने के शिकार भी हो चुके हैं। नगर के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग कर थक चुके है। मैनपुर नगरवासियों ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल को आज पत्र भेज कर मांग किया कि मैनपुर नगर में नवरात्र पर्व से पहले स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करवाने जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत मैनपुर को निर्देशित दिया जाए ताकि नवरात्र पर्व में रात के समय आने जाने वाले लोंगो को परेशानियों का सामना करना न पड़े।
- ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत मैनपुर से मांग कर थके नगर के लोगों ने अब लगाई कलेक्टर से फरियाद
मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करने की मांग नगरवासियों द्वारा पिछले चार-पांच वर्षो से किया जा रहा है। कई बार ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की बैठक में भी मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करवाने की मांग कर चुके हैं।
हर बार अश्वासन के सिवाय नगर के लोगो को कुछ नही मिला जिसके कारण नगर के लोगो में निराशा देखने को मिल रहा है । आज सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल जनससमया निवारण शिविर में शामिल होने देवभोग सीनापाली गए थे इसकी जानकारी लगते ही नगर के युवा व वरिष्ठ नागरिकगण गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने मैनपुर में इंतिजार करते दिखे लेकिन शाम चार बजे तक कलेक्टर देवभोग से वापस नहीं लौटे थे इसलिए नगर के लोगो ने मांग पत्र को गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय भेज कर बड़ी उम्मीद के साथ मैनपुर स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग कलेक्टर से किए है।