गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में छत्तीसगढ़़ का प्रतिनिधित्व करेगी मैनपुर कालेज की छात्रा माधुरी ठाकुर
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर की छात्रा का चयन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करनें हेतु किया गया है। छ.ग. राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी के निर्देशन व पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एल.एस.गजपाल के नेतृत्व में जिला संगठक डॉ. समीक्षा चन्द्राकर द्वारा नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर की बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा कु. माधुरी ठाकुर का चयन किया गया है।
रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी सनबरसन साहू ने बताया कि 08 से 14 नवंबर तक गुजरात राज्य के हेमचंन्द्राचार्य नार्थ गुजरात विश्वविद्यालय पाटन में आयोजित होने वाली 07 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ की कला , संस्कृति व परंपराओं के वैचारिक आदान-प्रदान के साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने छत्तीसगढ़ के नेतृत्व हेतु गठित टीम में छात्रा माधुरी ठाकुर को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि माधुरी ठाकुर मैनपुर तहसील के ग्राम अचानपुर निवासी कृषक शंकर ठाकुर एवं ग्राम पंचायत मैनपुर वार्ड पंच श्रीमती गीता ठाकुर की सुपुत्री है जो कि विभिन्न शैक्षिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हुए पूर्व में भारत स्काउट एवं गाइड्स के रूप मे उल्लेखनीय भूमिका हेतु राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त कर चुकी है।
प्राचार्य डॉ. बी. के. प्रसाद ने बताया कि छात्रा माधुरी ठाकुर नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर की पहली छात्रा है जिन्होने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। इनके पूर्व छात्र गणेश राम साण्डे का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प. बंगाल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करनें हेतु हुआ था।