मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे फिर हुआ खून से लाल, लगातार तीसरे दिन भी सड़क दुघर्टना
- मैनपुर से लगभग 11 किलोमीटर बाजाघाटी के पास मेटाडोर में मोटर सायकल सवार जा घुसा मौके पर ही एक ने तोडा दम, एक की हालत बेहद गंभीर
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी मैनपुर देवभोग की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है इस जर्जर सडक में आए दिनों दुर्घटनाए आम बात हो गई है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है| पिछले तीन दिनों से गरियाबंद मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगो की जान चली गई| आज सोमवार को दोपहर तीन बजे के आसपास फिर एक बार मैनपुर से महज 11 किलोमीटर दुर मैनपुर देवभेाग नेशनल हाईवे मार्ग में बाजाघाटी के पास मेटाडोर में मोटर सायकल सवार जा घुसा जिससे घटना स्थल पर एक मोटर सायकल सवार की मौत हो गई, तो मोटर सायकल के पीछे बैठे युवक बुरी तरह घायल हो गया घायल युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किए जाने की जानकारी मिली है|
शोभा थाना प्रभारी संतोष जासवाल से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को देवभोग की तरफ से स्वराज माजदा मेटाडोर मैनपुर की तरफ आ रही थी और मैनपुर के तरफ से देवभोग की तरफ मोटर सायकल में दो युवक जा रहे थे कि लगभग तीन बजे के आसपास बाजाघाटी के पास मेटाडोर और मोटर सायकल में भिडत हो गया जिससे मोटर सायकल चालक मंगतू राम पिता कमलू राम गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी देवागांव थाना रायघर जिला नवरंगपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई|
एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि मोटर सायकल चला रहे युवक मंगतू राम मेंटाडेार के अंदर जा घुसा वही मोटर सायकल के पीछे बैठा युवक अर्जुन नेताम पिता नवल नेताम उम्र 45 वर्ष ग्राम जलेन्द्र पारा थाना रायघर जिला नवरंगपुर निवासी बुरी तरह घायल हो गया उसके सिर ,पैर, सीने हाथ में गंभीर चोट आई है जिन्हे उपचार के लिए भेजा गया है, शोभा थाना प्रभारी संतोष जासवाल ने बताया कि मामले की विवेचना किया जा रहा है ।
हेल्मेंट होने के बावजूद नहीं पहनने के चलते जान जाने की अशंका
आज हुई इस सडक दुर्घटना में सबसे दुखद पहलू यह की दोनो युवक के पास हेल्मेट मौजूद था| उन्होंने हेल्मेंट पहना नहीं था| घटना स्थल पर हेल्मेट भी मिला है| लोगों का मानना है यदि हेल्मेंट पहने होते तो शायद युवक की जान बच सकती थी, वही दुसरी ओर मामले की जानकारी लगते ही शोभा थाना प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंच कर तत्काल घायल युवक को मैनपुर अस्पताल भेंजा साथ ही मृतक और घायल युवक के परिजनों को खबर भेजा गया है| और मैनपुर पेास्टमार्डम केन्द्र में मृतक मंगतूराम का शव को लाया गया ।
लगातार तीसरे सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
ज्ञात हो कि इसी मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में 08 अक्टुबर दिन गुरूवार को मैनपुर से महज 04 किलोमीटर दुर देवभोग मार्ग में बरदुला चढ़ाव के पास दो मोटर सायकल आपस में टकरा जाने से तीन युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी| वही 09 अक्टुबर दिन शुक्रवार को शाम को मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग में जोबा के पास एक मोटर सायकल पिकअप से जा टकराई जिससे एक ओडिसा निवासी की मौत हो गया था| वही आज सोमवार को मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में ही तीसरा घटना में फिर मेटाडोर से टकराने से एक ओडिसा के युवक की मौत हुई है| लगातार नेशनल हाईवे खून से लथपथ हो रहे है ।