मैनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम एवं उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपुत निर्विरोध चुने गये, सैकड़ों समर्थकों ने फटाखे फोड़ निकाली रैली

- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर जनपद पंचायत परिसर में सुबह से सैकड़ों समर्थकों की भीड़ लगी रही, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
गरियाबंद । आज मंगलवार को जनपद पंचायत मैनपुर में जनपद अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ, श्रीमती मोहना नेताम जनपद अध्यक्ष एंव श्रीमती नंदकुमारी राजपुत जनपद उपाध्यक्ष चुनी गई, इसकी जानकारी लगते ही उनके समर्थको ने जमकर फटाखे फोड आतिशबाजी कर विजय जूलूस निकाली चारो तरफ जिंदाबाद के नारे गुंज रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर गरियाबंद प्रकाश सिंह राजपुत, सुशील भोई, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुुश्री श्वेता वर्मा, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रर्वा, इलेक्शन रीडर पतिराम साहू, के उपस्थिति में सुबह 11ः30 जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रारंभ हुआ, जिसमें जनपद अध्यक्ष पद के लिए 01 नाम श्रीमती मोहना नेताम का प्राप्त हुआ, वही जनपद उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती नंदकुमारी राजपुत का एक फार्म प्राप्त हुआ, जो जांच में सही पाया गया और निर्विरोध जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम एंव उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपुत को निर्विरोध चुना गया तथा निर्वाचन पश्चात अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
निर्विरोध जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम एंव उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत के चुने जाने के बाद जैसे ही सभाकक्ष से बाहर निकले उनके सैकड़ों समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर गुलाल माला से स्वागत किया रैली निकाली वही भाजपा कांग्रेस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी।
इस मौके पर जनपद सदस्य जमुना बाई नेगी, प्रताप सिंह मरकाम, कुमारी बाई पटेल, सुखचंन्द्र धु्व, रमुला बाई मरकाम, फुलचंद मरकाम, माधुरी बाई नेताम, सुर्यकांती नागेश, किशोर मांझी, अभिराम धु्रव, परमेश्वर जैन, निर्भय सिंह ठाकुर, चैनसिंह धु्रव, चंदन लाल ज्ञानचंदानी, सुनिता यादव, वृन्दा नागेश, डॉ योगीराज माखन कश्यप, कुन्ती साहू, बिन्देश्वरी कश्यप, सुभाषचंन्द्र यादव, बेदमति धु्रव, तपेश्वर ठाकुर एंव अलतमस खान, धर्मेन्द्र बघेल, रामकृष्ण धु्व, डोमार साहू, जाकीर रजा, तनवीर राजपुत, बिरेन्द्र राजपुत, खेलन साहू, शाहिद मेमन, अनीश सोलंकी, बृजलाल सोनवानी, डोमार पटेल, देवा राजपुत, प्रेम नागेश, भुनेश्वर नेगी, बिरेन्द्र श्रीवास्व, सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।