Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी ने उपस्वास्थ्य केन्द्र तेतलखुटी का किया लोकार्पण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेतलखुटी में आज रविवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तेतलखुटी में लाखो रूपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर जनपद अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी ने कहा यहां नया उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण होने से अब ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना नही पड़ेगा यहां पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उच्च अधिकारियों से मूलाकात कर मांग करेंगे।

जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति नंदकुमारी ठाकुर ने कहा तेतलखुटी में लंबे समय से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के साथ ही उचित मूल्य दुकान भवन की मांग किया जा रहा था। आज यह मांग पूरा हुआ निश्चित रूप से इससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिलेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत तेतलखुटी के सरपंच केशोराम सोरी, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, जनपद पंचायत सभापति निर्भय ठाकुर, पुनितराम सिन्हा, मनोज मिश्रा, घनश्याम मरकाम, भूमिलता जगत, डाकेश्वर नेगी, केदार डोंगरे, लक्ष्मी पटेल, अरूण सिन्हा, वेदमति कपिल, इंदिरा बाई, लीलाबाई, जयसिंह नागेश, सरस्वती नेताम, दीपक मंडावी, पनकीन बाई, नवीना मरकाम, पलकराम यादव, जयराम नागवंशी, निलाधर साहू, लंबोदर साहू, पार्वती सोरी, जबर सोरी, भूतेश्वर साहू, रमेश सोरी, जलंधर यादव, प्रदीप सोरी, परमेश्वरी, जानोबाई, भुवन साहू, दामोदर साहू, चेतन ठाकुर, कृष्णा राजपूत, लीलाधर, गोपाल साहू, उमा यादव, भुवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।