Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर वनपरिक्षेत्र के वनपाल मननसिंह ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर साल, श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत वनपाल के रूप में पदस्थ मननसिंह ठाकुर 62 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण होने के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर आज वन विभाग में कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर मननसिंह ठाकुर को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । ज्ञात हो कि मननसिंह ठाकुर काफी लंबे समय से मैनपुर, तौरेंगा, कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी है ।

मैनपुर नगरवासियों के साथ उनका संबध परिवार जैसा रहा है । हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढचढकर हिस्सा लेते थे आज एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे सम्मान किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक गोपाल कश्यप, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमर सिंह ठाकुर, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बैकुण्ठ सिंह ठाकुर, कोमल प्रसाद बिसेन, चुरामनलाल घृतलहरे, राकेश मार्कण्डे, ओमप्रकाश राव, केशव बंछोर, दिनेश पांडे, लोकेश योगी, भागी पटेल, मुकेश साहू, हेमबाई, सुमन एंव बडी संख्या में वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी उपस्थित थे ।