Recent Posts

April 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन स्थल में रामायण पाठ कर आज भगवान महावीर की जयंती मनाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पंचायत सचिव संघ का हड़ताल 25वें दिन भी जारी रहा

गरियाबंद। पंचायत सचिवों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 24वें दिन बुधवार को मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने आन्दोलनरत पंचायत सचिवों ने धार्मिक आयोजन के जरीए सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की तो वहीं आज 25 वें दिन भगवान महावीर की जयंती मनाई। वही कल बुधवार को धरना स्थल पर पंचायत सचिवों द्वारा रामायण मानसगान और पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंचायत सचिवों का कहना है कि लम्बे समय से शासकीकरण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस पहल नही किया ऐसे में सचिवों की नाराजगीय बढ़ती जा रही है। उनका कहना है भाजपा द्वारा मोदी की गरंटी में सचिवों को शासकीकरण करने का वायदा किया गया था लेकिन अब तक उनकी मांगो को पूरा नही किया गया है जिसके कारण सरकार को जगाने कभी नगांड़ा बजाकर तो कभी पूजा अर्चना कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव, सालिक पटेल, त्रिवेंद्र नागेश, त्रिलोक नागेश, रामेश्वर ध्रुव, निर्मल देसमुख, छबिराम कंवर, संजय राजपूत, दशरू राम जगत, संजय नंदाल, नारिया राम दंता, मनोज साहू, अनीता नेताम, देवराम नागेश, जालधर राजपूत, जालंधर यादव, योगेंद्र यादव, परमेश्वर सेठी, चमपेश्वर वैष्णव, बसंत सिन्हा, ओमप्रकाश कोमर्रा, तुकाराम नायक, घनश्याम नागेश, भोलाराम चक्रधारी, कुलदीप मरकाम, भुपेन्द्र नेताम, मनोज साहू, लक्ष्मीनाथ ध्रुव, सत्यरंजन, विनोद बिहारी, संतोष गुप्ता, परमेश्वर सेठ्ठी, कैलाश यादव, डोमेश्वरी महिलांगे, सलाम खान, कैलाश ठाकुर, उपेन्द्र नेताम व बड़ी संख्या में मैनपुर विकासखण्ड के सचिव उपस्थित थे।