मैनपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, लगातार दूसरे दिन 22 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- शेख़ हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में नये थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लगातार दो दिनो के भीतर मैनपुर पुलिस को मिली गांजा तस्करो को पकड़ने में दूसरी सफलता
मैनपुर – मैनपुर पुलिस को आज गुरूवार को एक बड़ी सफलता फिर मिली 22 किलो गांजा के साथ ओड़िशा के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व मैनपुर पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो युवको से 15 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था और लगातार आज दूसरे दिन फिर 22 किलो गांजा बरामद करने में मैनपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। मैनपुर में नवपदस्थ थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज के सक्रियता से आज दूसरे दिन गांजा के अवैध तस्करी करने वाले फिर तस्कर पकड़े गये जिससे गांजा तस्कारो एवं अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप मची हुई है।
मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के निर्देश में अवैध शराब, जुआ सट्टा, गांजा, हीरा की अवैध तस्करी पर रोक लगाने निर्देश प्राप्त हुआ था निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी मैनपुर सूर्यकांत भारद्वाज थाना क्षेत्र भ्रमण में निकले थे तभी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग मां अम्बे पेट्रोल पंप के सामने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है मुखबीर के बताये सूचना और हुलिया के आधार पर मैनपुर पुलिस द्वारा उक्त दोनो युवको को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर त्रिनाथ मेहर पिता बिबक्छा मेहर 22 वर्ष निवासी जूनागढ़ कालाहंडी ओड़िशा एवं चंद्रभुषण मेहर पिता प्रदीप मेहर 20 वर्ष ग्राम बलदिया जूनागढ़ जिला कालाहंडी ओड़िशा का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से दो थैला काले रंग और नीले रंग तलाशी लिए जाने से कुल 22 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसका अनुमानित लागत 2 लाख 20 हजार रूपये है तथा दो मोबाईल 13 हजार रूपये कुल जुमला कीमत 2 लाख 33 हजार रूपये बरामद किया गया। उक्त आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर पाये जाने से थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 54/22 धारा 20 बी, एनडीपीएस एक्ट के कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक थनवर ध्रुव, संतोष ठाकुर, प्रदीप कुरेटी, पुरूषोत्तम डाहटे का विशेष योगदान रहा।