Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला के साथ अनाचार करने वाला आरोपी चढ़ा मैनपुर पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम गेर्राभाठा जिला महासमुंद का रहने वाला है आरोपी
  • किस्त का पैसा लेने के बहाने पीडिता के घर में घुस का उसके साथ किया था गलत काम

मैनपुर – थाना मैनपुर के ग्राम पथर्री निवासी प्रार्थिया द्वारा थाना मैनपुर में उपस्थित होकर एक आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.09.2022 को दोपहर करीबन 02.00 बजे आरोपी प्रकाश सिग नाम के व्यक्ति द्वारा जो लोन का किस्त लेने के लिए उसके घर आया और उसे घर में अकेली पाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसकेे घर अंदर घुसकर टी.व्ही. वाले कमरे मंे जमीन में पटकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है की रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में दिनांक 03.12.2022 को अप0क्र0 126/2022 धारा 376, 450, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना बाद से ही अरोपी फरार था। प्रकरण के अरोपी का कायमी बाद से पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना दौरान प्रार्थिया के साथ गलत काम करने वाले अरोपी को जल्द से जल्द पकडने जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमीत तुकाराम काबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना मैनपुर सउनि. जीवन लाल साहू द्वारा टीम गठित कर दिनांक 04.12.2022 को प्ररकण के आरोपी प्रकाश सिग नायक को उसके सकूनत गेर्राभाठा जिला महासमुंद में होने की मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर पकड कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना मैनपुर आये जहाॅ घटना के संबंध में पुछताछ किया गया अरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकारने पर अरोपी प्रकाश सिह नायक पिता कसनु राम नायक उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम गेर्राभाठा वार्ड नं. 18 नायक पारा थाना बसना जिला महासमुंद (छ.ग.)े आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत होने से दिनांक 05.12.2022 को 12.05 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देकर। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु मान. न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मैनपुर सउनि. जीवन लाल साहू, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, विनोद सिंह नरेटी, आरक्षक संजय सूर्यवंशी, कमल मरकाम, कोमल धृतलहरे, पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।