Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस को फिर मिली एक बड़ी सफलता

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • बिहार के दो युवक को घेराबंदी कर मैनपुर पुलिस ने पकड़ा, युवकों से 12 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद
  • मैनपुर पुलिस को मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में यह तीसरी बार मिली सफलता

मैनपुर – मैनपुर पुलिस ने आज नगर के बस स्टैण्ड मे बिहार के रहने वाले दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा और तालाशी लेने पर युवको से 12 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। वर्ष 2022 मे मैनपुर पुलिस को मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में यह तीसरी बड़ी सफलता मिली है। मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे0आर0 ठाकुर के दिषा-निर्देष तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्षन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर आज शनिवार को थाना मैनपुर को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति बस स्टैण्ड मैनपुर के पास दो अलग अलग बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर खड़ा है ।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाप बस स्टैण्ड मैनपुर के पास में बैठे दो व्यक्ति मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर पुछताछ किये जो अपना – अपना नाम विकाश चैहान पिता पस्पत चैहान उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 02 मटिया थाना जिला गोपालगंज बिहार एवं मृत्युन्जय कुमार सिंह पिता सुरेश कुमार सिंह उम्र 22 साल साकिन खैरा टाउन थाना कुचैकोट जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला बताया। जिनके पास रखे दो बैग में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 02 पैकेट में कुल 12 किलोग्राम गांजा जैसा मादक रखा हुआ पाया गया जिसे धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पायंे जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। इस कार्यवाही में थाना मैनपुर सउनि थनवार ध्रुव, प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर, दिलीप सिन्हा एवं आरक्षक ,किशन पटेल , संजय सुर्यवंशी ,जयकिशन यादव ,भुपेन्द्र साहु ,मिथलेश नागेश , मनोज मरकाम , रविकांत ठाकुर, नरेश निषाद ,गणेश आदित्य ,एवं सैनिक पुरषोत्तम डहाटे, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *