Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी करते 12 किलो गांजा बरामद किया

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को मैनपुर पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर आरोपी भोजलाल डोंगरे पिता कामेश्वर डोंगरे उम्र 27 साल निवासी कोलिहापदर थाना रायघर जिला नवरंगपुर से दो अलग अलग पिठठु बैग में 06-06 किलो कुल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 60 हजार रूपये एंव मोटर सायकल जिसकी कीमत 20 हजार रूपये आंकी जा रही है। बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा- निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं श्री सुखनंद राठौर के मार्गदर्षन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद मैनपुर संजय ध्रुव के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर कल 20 जुलाई दिन मंगलवार को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 आर 2446 का चालक अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ग्राम झरियाबाहरा की ओर बिक्री करने वा परिवहन करते अपने मोटर सायकल मे रख कर ले जा रहे हैं। सूचना पर मैनपुर से तीन किलेामीटर दुर फुलझर घाटी पहुंचकर नाका बंदी कर उक्त वाहन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 आर 2446 का आने का इंतजार किये उक्त मोटर सायकल के आने पर मोटर सायकल चालक को रूकवा कर पुछताछ किया जो अपना नाम भोजलाल डोगरे पिता कामेश्वर डोंगरे उम्र 27 साल साकिन कोलिहापदर थाना रायघर जिला नबरंगपुर (उड़िसा) बताया जिन्होने अपने मोटर सायकल में एक प्लास्टिक थैला में प्लास्टिक टेप से लपेटे हुये दो अलग- अलग पैकेट से लिपटा हुआ गांजा जैसे मादक पदार्थ रखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से दो अगल अलग पिठठु बैग में 06-06 किलो कुल 12 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया।

कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैै । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम , सउनि यदुराज ठाकुर प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी ,दिलीप सिन्हा एवं आरक्षक चन्द्रशेखर ध्रुव ,रविकांत ठाकुर ,विक्रम साहु , सतीश सोनकर , बिरबल नेताम ,नरेश निषाद एवं सैनिक पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *